पीएम मोदी 27 फरवरी को करेंगे इंडिया टॉय फेयर का उद्घाटन

Last Updated 25 Feb 2021 07:33:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 27 फरवरी को इंडिया टॉय फेयर 2021 का उद्घाटन करेंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (file photo)

अगस्त 2020 में अपने 'मन की बात' संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री ने कहा था कि खिलौने न केवल गतिविधि को बढ़ाते हैं, बल्कि आकांक्षाओं को भी उड़ान देते हैं। उन्होंने पहले भी भारत में खिलौना निर्माण को बढ़ावा देने पर जोर दिया था।

खिलौना मेला 27 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित किया जाएगा और खरीदारों, विक्रेताओं, छात्रों, शिक्षकों और डिजाइनरों सहित सभी हितधारकों को एक स्थायी मंच बनाने के लिए और एक आभासी मंच पर उद्योग के समग्र विकास के लिए संवाद को प्रोत्साहित करने का मौका प्रदान करेगा।



30 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 1,000 से अधिक प्रदर्शक अपने उत्पादों को एक ई-कॉमर्स-सक्षम वर्चुअल प्रदर्शनी में प्रदर्शित करेंगे।

इस मेले में कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय वक्ताओं के साथ खिलौना डिजाइन और निर्माण में सिद्ध क्षमताओं के साथ कई वेबिनार और पैनल चर्चा भी आयोजित की जाएगी।

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment