दिल्ली से देहरादून के बीच नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनेगा :गडकरी

Last Updated 11 Feb 2021 07:43:13 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में बताया कि दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लंबा एक नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा जिससे दोनों शहरों के बीच की दूरी केवल तीन-सवा तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी जिसमें अभी पांच घंटे से भी अधिक समय लगता है।


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी

गडकरी ने प्रश्नकाल में तीरथसिंह रावत के पूरक प्रश्नों के उत्तर में जानकारी दी कि सरकार ने दिल्ली से देहरादून के बीच 210 किलोमीटर लंबा नया ग्रीन एक्सप्रेस-वे बनाने की योजना बनाई है।       

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस मार्ग में लगभग 10 किलोमीटर लंबा एलिवेटिड रोड भी होगा।      

उन्होंने कहा कि इस साल जून में इसके लिए काम अवार्ड कर दिया जाएगा और इसके तैयार होने के बाद दिल्ली और देहरादून के बीच की दूरी तीन-सवा तीन घंटे की रह जाएगी।      

गडकरी ने यह भी जानकारी दी कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे इस साल जून में शुरू हो जाएगा जिसके बाद दोनों शहरों के बीच की दूरी महज 45 मिनट की रह जाएगी।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment