प्रदर्शनकारी राज्य के अमन चैन को भंग न होने दें : अमरिंदर

Last Updated 01 Jan 2021 11:09:06 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कुछ राजनेताओं के घरों में जबरन घुसने की कोशिश का गंभीर नोटिस लेते हुये कहा कि यह पंजाबियत की भावना के विपरीत हैं और इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता।


पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से इस तरह के रवैये से बचने तथा किसी राजनेता के परिवार को तंग करने या असुविधा पैदा न करने की अपील करते हुये आज कहा कि लोगों की निजता के उल्लंघन से किसानों के शांतिपूर्ण संघर्ष की भावना को चोट पहुंचेगी और इस आंदोलन के मकसद हल नहीं होगा । उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कानून को हाथों में न लेने को कहा।

मुख्यमंत्री ने ऐसे तत्वों को आगाह किया कि किसी भी राजनीतिक कार्यकर्ता के घर में जबरन घुसने की कोशिश करना या उनके घरों का घेराव करने से माहौल खराब हो सकता है और सांप्रदायिक एकता को क्षति पहुंच सकती है जो सदभावना और एकता के रंग में रंगी पंजाबियत की भावना के बिल्कुल खिलाफ है। राजनीति अपनी जगह है लेकिन हमें पंजाबियत की भावना बुलंद रखनी चाहिए।
   
उन्होंने प्रदर्शनकारियों को किसान नेताओं के नेतृत्व में विास रखने के लिए कहा।

वार्ता
चंडीगढ़


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment