कोरोना : दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

Last Updated 04 Dec 2020 03:42:28 AM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर गहरी चिंता व्यक्त की।


कोरोना : दिशानिर्देशों के उल्लंघन पर सुप्रीम कोर्ट चिंतित

 कोर्ट ने इन दिशा निर्देशों पर सख्ती से अमल सुनिश्चित करने के बारे मे सुझाव मांगे हैं।

न्यायमूर्ति अशोक भूषण, न्यायमूर्ति आर सुभाष रेड्डी और न्यायमूर्ति एमआर शाह की पीठ ने केन्द्र की ओर से सालिसीटर जनरल तुषार मेहता और दूसरे हितधारकों से कहा है कि वे मास्क पहनने की अनिवार्यता और सामाजिक दूरी बनाए रखने संबंधी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के बारे में अपने सुझाव दें।

पीठ ने हिमाचल प्रदेश सरकार को अपने यहां कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिये सुविधाओं और उपलब्ध संसाधनों के बारे में स्थिति रिपोर्ट पेश करने का भी निर्देश दिया। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से सुनवाई के दौरान पीठ को हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मरीजों के उपचार के लिए सुविधाओं की कमी के बारे में अवगत कराया गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment