तरुण गोगोई मेरे गुरु थे, उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति: राहुल गांधी

Last Updated 25 Nov 2020 02:14:32 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के पार्थिव शरीर को यहां बुधवार को श्रद्धांजलि दी और कहा कि गोगोई उनके गुरु थे।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने कहा कि गोगोई का निधन उनके लिए निजी क्षति है।

गोवा से विशेष विमान से गुवाहाटी आने के बाद राहुल गांधी सीधा श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र पहुंचे जहां गोगोई के पार्थिव शरीर को जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

उन्होंने गोगोई को पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान दिवंगत कांग्रेस नेता के पुत्र गौरव मौजूद थे।

राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है गोगोई जी केवल असम के नेता नहीं थे। वह बेहतरीन मुख्यमंत्री और राष्ट्र्रीय स्तर के नेता थे। उन्होंने असम के लोगों को एक करने और राज्य में शांति स्थापित करने का काम किया था।”

उन्होंने कहा, “मैंने गोगोई जी के साथ कई घंटे बिताए हैं। वह मेरे शिक्षक, मेरे गुरु थे। उन्होंने मुझे समझाया कि असम और यहां के लोगों का महत्व क्या है। उन्होंने असम की सुंदरता से मेरा परिचय कराया। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।”

गोगोई का सोमवार को निधन हो गया था।

भाषा
गुवाहाटी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment