बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरंग का पता लगाया

Last Updated 05 Nov 2020 06:13:00 AM IST

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक सुरंग का बुधवार को पता लगाया।


बीएसएफ ने जम्मू में भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरंग का पता लगाया (symbolic picture)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सुरंग साम्बा सेक्टर में मिला है और बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम मौके पर विश्लेषण के लिए पहुंच गयी है।

बल को ऐसा ही एक सुरंग इसी इलाके में अगस्त में भी मिला था, वह पाकिस्तान की ओर से खुदा हुआ था।

बल ने बताया था कि सुरंग के मुहाने पर रखी प्लास्टिक की रेत भरी 8-10 बोरियों पर पाकिस्तान के चिह्न थे।

बीएसएफ ने इससे पहले भी सीमा पर सुरंगों का पता लगाया है।

भाषा
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment