इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि पर राहुल बोले, मेरी दादी मेरी प्रेरणास्रोत

Last Updated 31 Oct 2020 01:38:44 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को शनिवार को उनकी 36वीं पुण्यतिथि पर नमन किया और उन्हें अपने जीवन का प्रेरणा स्रोत बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योतिर्गमय, मृत्यो मा अमृतमगमय…यानी असत्य से सत्य की ओर। अंधकार से प्रकाश की ओर। मृत्यु से अमरत्व की ओर।…. दादी, जीने के लिए इन शब्दों का मतलब बताने के लिए शुक्रिया।


इससे पहले राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री के समाधि शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधीऔर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी शक्ति स्थल पर पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment