पीएम मोदी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर को 36वीं पुण्यतिथि है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
![]() मोदी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि |
इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। आज ही के दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं।
Tributes to our former PM Smt. Indira Gandhi Ji on her death anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2020
प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।"
प्रधानमंत्री ने पिछले रविवार को भी अपने मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम में इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।
प्रियंका गांधी आज शक्ति स्थल पहुंचीं। जहां उन्होंने दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 'किसान दिवस' के रूप में मनाएगी।
Delhi: Congress leader Priyanka Gandhi Vadra pays tribute to her grandmother & former PM Indira Gandhi at Shakti Sthal on her 36th death anniversary pic.twitter.com/LCo8QhrkU8
— ANI (@ANI) October 31, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने एक श्लोक ट्वीट किया।
असतो मा सद्गमय
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 31, 2020
तमसो मा ज्योतिर्गमय
मृत्योर्मा अमृतं गमय
असत्य से सत्य की ओर।
अंधकार से उजाले की ओर।
मृत्यु से जीवन की ओर।
शुक्रिया दादी,मुझे यह दिखाने के लिए कि इन शब्दों को जीने का क्या मतलब है। pic.twitter.com/NInpCzHO0A
इस दौरान जनार्दन द्विवेदी सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
| Tweet![]() |