पीएम मोदी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को दी श्रद्धांजलि

Last Updated 31 Oct 2020 11:45:47 AM IST

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 31 अक्टूबर को 36वीं पुण्यतिथि है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेस के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।


मोदी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने दी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि

इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। आज ही के दिन 1984 में उनकी हत्या कर दी गई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 36वीं पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वह भारत की पहली और अब तक की एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रही हैं।



प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी पूर्व पीएम श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।"

प्रधानमंत्री ने पिछले रविवार को भी अपने मासिक मन की बात रेडियो कार्यक्रम में इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी।

प्रियंका गांधी आज शक्ति स्थल पहुंचीं। जहां उन्होंने दादी इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती और दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर 'किसान दिवस' के रूप में मनाएगी।

 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने एक श्लोक ट्वीट किया।

 

इस दौरान जनार्दन द्विवेदी सहित कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी।


 

आईएएनएस/समय लाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment