जम्मू-कश्मीर: नये भूमि कानून का विरोध करने वाले पीडीपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Last Updated 29 Oct 2020 04:55:33 PM IST

जम्मू-कश्मीर के लिए केंद्र द्वारा अधिसूचित नये भूमि कानूनों का विरोध कर रहे पीडीपी के कई नेताओं को पुलिस ने बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया।


पीडीपी नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जिन नेताओं को हिरासत में लिया है उनमें पीडीपी नेता खुर्शीद आलम, पार्टी प्रवक्ता सुहैल बुखारी और युवा शाखा के अध्यक्ष वाहिद पार्रा शामिल हैं। ये नेता पार्टी के श्रीनगर कार्यालय से निकलकर शेर ए कश्मीर निगम पार्क में जब पहुंचे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया।         

पार्टी के नेता केंद्र सरकार द्वारा संघ शासित प्रदेश के लिए भूमि कानूनों में किए गए संशोधन के विरोध में रैली निकालना चाहते थे। कानून के तहत देश के अन्य हिस्से के लोग क्षेत्र में जमीन खरीद सकते हैं।         

कश्मीर के मुख्य धारा के दलों ने संशोधनों का विरोध किया है और इसे जम्मू- कश्मीर को बेचने के समान बताया है।         

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पार्टी कार्यालय पहुंचने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें घर लौटने के लिए कहा।         

अपने गुपकर आवास पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए महबूबा ने कहा कि पार्टी के नेता नये भूमि कानूनों का विरोध कर रहे हैं लेकिन किसी को भी कश्मीर में बोलने की अनुमति नहीं है।         

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा विरोध जम्मू-कश्मीर के संसाधनों को लूटने के खिलाफ है..लेकिन यहां किसी को भी बोलने की अनुमति नहीं है।’’         

इससे पहले पीडीपी नेता ने ट्वीट किया, ‘‘पीडीपी के पार्रा वाहिद, खुर्शीद आलम, रऊफ भट, मोहसिन कयूम को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हम सामूहिक रूप से अपनी आवाज उठाते रहेंगे और जनसांख्यिकीय स्थिति बदलने के प्रयासों को बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’

भाषा
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment