राज्यसभा उप सभापति के लिए हरिवंश सिंह ने भरा नामांकन, BJP ने जारी किया व्हिप

Last Updated 09 Sep 2020 04:36:37 PM IST

राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए चुनाव को लेकर राजनीति तेज होने के साथ ही सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 14 सितंबर को सदन में उपस्थित होने के लिए अपने सभी राज्यसभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।


जेडीयू के सांसद हरिवंश नारायण सिंह (फाइल फोटो)

14 सितंबर से संसद का मानसून सत्र शुरू होने वाला है और सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के लिए उपसभापति का चुनाव होना है। इससे पहले बुधवार को एनडीए के उम्मीदवार- जनता दल (यूनाइटेड) के सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने राज्यसभा के उपसभापति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।

उच्च सदन में भाजपा के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ला द्वारा जारी किए गए व्हिप में कहा गया है, "राज्यसभा में भाजपा के सभी सदस्यों से 14 सितंबर 2020 (सोमवार) को दिनभर सदन में सकारात्मक रूप से उपस्थित रहने और सरकार के रुख का समर्थन करने का अनुरोध किया जाता है।"

वहीं कांग्रेस ने विपक्ष की ओर से राज्यसभा उपसभापति पद के लिए संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने का विचार बना लिया है। विपक्ष द्वारा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) नेता तिरुचि शिवा के नाम को आम उम्मीदवार के रूप में लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने द्रमुक प्रमुख एम. के. स्टालिन से बात की है और उन्होंने शिवा के नाम पर अपनी सहमति दी है, जो पार्टी के वरिष्ठ नेता और चार बार के राज्यसभा सांसद हैं।

चुनाव 14 सितंबर को दोपहर तीन बजे होगा। नामांकन 11 सितंबर को दोपहर तक स्वीकार किए जाएंगे।

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment