सिखों ने पंजाबी को जम्मू-कश्मीर में आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की मांग की
Last Updated 08 Sep 2020 08:04:01 PM IST
सिख समुदाय के सदस्यों ने पंजाबी को जम्मू-कश्मीर में आधिकारिक भाषाओं में शामिल करने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया।
![]() सिख समुदाय के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में प्रदर्शन |
सुप्रीम सिख ऑर्गनाइजेशन (एसएसओ) के अध्यक्ष एस गुरमीतसिंह के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर उनकी यह मांग पूरी नहीं की गई तो वह अपना संघर्ष तेज कर देंगे।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने दो सितंबर को एक विधेयक को मंजूरी दी है, जिसके तहत उर्दू और अंग्रेजी के अलावा कश्मीरी, डोगरी और हिंदी को भी केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की आधिकारिक भाषा का दर्जा मिल गया है। सरकार के इसी फैसले के मद्देनजर ही जम्मू के गांधी नगर इलाके में यह प्रदर्शन किया गया है।
| Tweet![]() |