सुशांत केस : निजी सहायक दीपेश गिरफ्तार
एनसीबी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित मादक पदार्थ मामले में उनके निजी सहायक दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया है।
![]() कोर्ट में पेशी के बाद बाहर आता शोविक। |
मुंबई की एक अदालत ने शनिवार को दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और उनके हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा को 9 सितम्बर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया। एनसीबी ने कहा कि मादक पदार्थो के लेन-देन मामले में शोविक का रिया से सामना कराया जाएगा। वहीं ड्रग्स पैडलर्स में से एक कैजन इब्राहिम को मुंबई के एक मजिस्ट्रेट ने यहां शनिवार को जमानत दे दी। सुशांत मौत मामले में एनसीबी ने ड्रग्स एंगल से शोविक और मिरांडा से लंबी पूछताछ की थी।
‘बड़ी मछली’ की तलाश
नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले में कोई अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय कड़ी होने की स्थिति में उसका पता लगाएगा। एक अधिकारी ने शनिवार को यहां यह बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी मामले में एक ‘बड़ी मछली’ की तलाश में है। एनसीबी हिन्दी फिल्म जगत में नशीले पदार्थो के नेटवर्क और उनकी पैठ की पड़ताल करेगी।
| Tweet![]() |