प्रधानमंत्री का निजी ट्विटर अकाउंट हैक

Last Updated 04 Sep 2020 05:00:42 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट नरेंद्र मोदी डॉट इन को हैक कर लिया गया है।


प्रधानमंत्री का निजी ट्विटर अकाउंट हैक

हैकर ने कोरोना वायरस रिलीफ फंड के लिए दान में बिटक्वॉइन की मांग की है, हालांकि तुरंत इन ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी की पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर अकाउंट पर हैकर ने लिखा, मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि कोविड-19 के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिलीफ फंड में दान करें। अन्य ट्वीट में हैकर ने लिखा, यह अकाउंट जॉन विक ने हैक किया है। हमने पेटीएम मॉल हैक नहीं किया है।

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब जुलाई के महीने में कई प्रतिष्ठित हस्तियों के ट्विटर अकाउंट को हैक किया गया था। ट्विटर ने पुष्टि करते हुए कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निजी वेबसाइट के एक खाते को कई ट्वीट्स के साथ हैक किया गया। ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, हम स्थिति की सक्रिय रूप से जांच कर रहे हैं।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment