लद्दाख संकट चीनी कार्रवाई का प्रत्यक्ष परिणाम : विदेश मंत्रालय
Last Updated 04 Sep 2020 04:53:13 AM IST
भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी लद्दाख में पिछले चार महीने में सीमा पर पैदा हुए हालात इस क्षेत्र में एकतरफा ढंग से यथास्थिति बदलने की चीनी कार्रवाई का ‘प्रत्यक्ष परिणाम’ है।
![]() विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव (file photo) |
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि भारत संवाद के जरिए सभी मुद्दों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और मुद्दों के समाधान का रास्ता बातचीत है।
उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि बीते चार महीने में हमने जो हालात पूर्वी लद्दाख में देखे हैं वे प्रत्यक्ष रूप से चीनी पक्ष की गतिविधियों का नतीजा हैं।
| Tweet![]() |