देश में कोरोना के नए मामले 78 हजार के पार, एक दिन में 971 लोगों की हुई मौत

Last Updated 31 Aug 2020 11:19:41 AM IST

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 78,512 नए मामले सामने आए हैं। दैनिक संक्रमणों में निरंतर वृद्धि बदस्तूर जारी है और कुल मामलों की संख्या 362,1245 तक पहुंच गई है।


सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ। 971 और मौतों के साथ देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 64,469 हो गई है।

कुल कन्फर्म मामलों में से 7,81,975 सक्रिय मामले हैं, जबकि वायरस से अब तक कुल 2,77,48,01 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। एक दिन में 60,868 लोगों के ठीक होने के साथ, रिकवरी दर 76.61 प्रतिशत रही जबकि मृत्यु दर 1.79 प्रतिशत है।

कुल 7,64,281 मामलों और 24,103 मौतों के साथ महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद तमिलनाडु में 4,15,590 मामले हैं और 7,137 मौतें हुई हैं। इनके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार भी कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत ने रविवार को एक ही दिन में 8,46,278 परीक्षण किए और अब तक 4,23,07,914 नमूनों की जांच हो चुकी है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment