अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी ने भारत की चिंता बढ़ाई, भारत को पाकिस्तान-सीरिया की श्रेणी में डाला

Last Updated 26 Aug 2020 01:22:20 PM IST

अमेरिका की नई ट्रैवल एडवाइजरी ने भारत को सकते में डाल दिया है। दरअसल अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है साथ ही भारत को पाकिस्तान, सीरिया के साथ यात्रा के लिए अति गंभीर श्रेणी में भी डाल दिया है।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

अमेरिका ने इस ट्रैवल एडवाइजरी के लिए कोई खास वजह नहीं बताई है लेकिन अमूमन इस तरह की सलाह सिर्फ आतंकवाद, गृहयुद्ध, संगठित अपराध और महामारी जैसे कारणों से ही दी जाती है। लेकिन माना जा रहा है कि भारत में फिलहाल इस तरह का कोई खतरा नहीं है। ऐसे में भारत के खास दोस्त अमेरिका की तरफ से इस एडवाइजरी ने सबको हैरानी में डाल दिया है।

गौरतलब है कि अमेरिका ने भारत की यात्रा के लिए रेटिंग 4 निर्धारित की है, जो सबसे खराब मानी जाती है। इसी रेटिंग में अमेरिका ने युद्धग्रस्‍त सीरिया, आतंकवाद के केंद्र पाकिस्‍तान, ईरान, इराक और यमन जैसे देशों को रखा हुआ है।

भारत के लिए इस एडवाइजरी की वजह बढ़ते कोरोना के केस को माना जा रहा है। माना जा रहा है के इसी के मद्देनज़र ट्रंप प्रशासन ने नागरिकों को भारत की यात्रा न करने की सलाह दी है। अमेरिकी एजेंसियों का मानना है कि कोरोना के अलावा भारत में अपराध और आतंकवाद में तेजी आई है। इस एडवाइजरी में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध और उग्रवाद को भी यात्रा न करने के कारणों में शामिल किया गया है।

इस बीच इंडियन टूरिज्‍म एंड हॉस्पिटैलिटी संघ (एफएआईटीएच) ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि वे अमेरिका सरकार से ट्रैवल एडवाइजरी को बदलने के लिए दबाव डाले ताकि देश के बारे में बन रही नकारात्‍मक छवि को रोका जा सके।

बिजेंद्र सिंह
सहारा समय, नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment