यूपी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र चौधरी कोरोना पॉजिटिव

Last Updated 26 Aug 2020 12:16:37 PM IST

उत्तर प्रदेश में एक और मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। योगी सरकार के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी बुधवार को खुद ट्वीटर के माध्यम से दी है।


उन्होंने ट्वीट करके लिखा, "कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा निवेदन है कि जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये हैं, वे स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं।"

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है। इसमें योगी सरकार के कई मंत्री चपेट में आ चुके हैं। भूपेंद्र सिंह चौधरी से पहले प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग भी संक्रमितों में शामिल हैं।

इस संक्रमण की चपेट में आकर होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान और प्राविधिक शिक्षा मंत्री कमल रानी वरुण की मौत हो गई थी। अभी तक कोरोना वायरस से जो मंत्री संक्रमित हो चुके हैं उनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल हैं।

आईएएनएस
लखनऊ


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment