पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, सेहत को लेकर बेटे अभिजीत ने दी जानकारी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि उनके पिता की हालत स्थिर है और स्वास्थ्य में सुधार के सकारात्मक संकेत नजर आ रहे हैं।
![]() |
84 के मुखर्जी को तबीयत बिगड़ने के बाद 10 अगस्त को नयी दिल्ली स्थित सेना के रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिये ऑपरेशन किया गया है।
पूर्व राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटिव है।
अभिजीत ने आज ट्वीट कर कहा,” आप सभी की दुआओं और डाक्टरों के अथक प्रयासों से मेरे पिता अब स्थिर हैं। उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग लगातार नियंत्रण में और सही तरीके से काम कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य में सुधार के सकारात्मक संकेत नजर आए हैं। आप सभी से विनती है कि उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।”
With All Your good wishes & sincere efforts of the Doctors , my father is stable now ! His vital parameters continue to remain under control & manageable ! Positive signs of his improvement is noticed ! I request you all to pray for His speedy recovery !#PranabMukherjee
— Abhijit Mukherjee (@ABHIJIT_LS) August 19, 2020
There has been a decline in the medical condition of Former President Pranab Mukherjee as he has developed features of lung infection. He continues to be on ventilatory support & is currently being managed by a team of specialists: Army Research&Referral Hospital,Delhi
— ANI (@ANI) August 19, 2020
(file pic) pic.twitter.com/ZVYVj3kLF6
| Tweet![]() |