फेसबुक हमारे लोकतंत्र को कर रहा है कमजोर: कांग्रेस

Last Updated 17 Aug 2020 04:34:24 PM IST

कांग्रेस ने कहा है कि फेसबुक और व्हाट्सअप के माध्यम से देश में नफरत और घृणा फैलाकर लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है और इस मामले की सच्चाई सामने लाने के लिए संयुक्त संसदीय समिति का गठन किया जाना चाहिए।


कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत (फाइल फोटो)

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि कोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म हमारे लोकंतत्र को कमजोर करेगा तो इस संबंध में जरूर सवाल पूछे जाएंगे और सरकार को इन सवालों का जवाब देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से हमारे यहां नफरत फैलाने और समाज में दरार पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है और देश को इस तरह बांटने और गैरजिम्मेदाराना तरीके से काम करने की अनुमति किसी को नहीं दी जा सकती।

उन्होंने कहा कि फेसबुक के इस कारनामे को अमरीकी अखबार ने उठाया है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री इस मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर हमला कर रहे हैं। भाजपा सरकार को गलत खबर फैलाने के आरोप में व्हाट्सएप के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा करने की बजाय वह कांग्रेस नेताओं पर हमला कर रही है।

प्रवक्ता ने कहा कि बहुत साजिश के तहत देश के लोकतंत्र पर हमला किया जा रहा है। ऐसा महसूस होता है कि बहुत सुनियोजित तरीके से देश की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए इस मामले की सच्चाई जेपीसी के गठन से सामने लाई जानी चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment