Eid-ul-Adha 2020: नहीं दिखा चांद, भारत में ईद-उल अज्हा 1 अगस्त को

Last Updated 22 Jul 2020 09:32:43 AM IST

फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना डॉ. मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम ने मंगलवार को ऐलान किया कि नया चांद अभी तक नहीं दिखा है, इसलिए ईद-उल अज्हा यानी बकरीद 1 अगस्त को मनाई जाएगी।


मौलाना डॉ. मुफ्ती मोहम्मद मुकर्रम (फाइल फोटो)

मौलाना मुकर्रम फतेहपुरी रॉयल हिलाल कमिटी के अध्यक्ष भी हैं। वहीं, मरकजी चांद कमिटी ने भी कहा कि मंगलवार को चांद का दीदार नहीं हुआ।

उधर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और कतर जैसे इस्लामी देश ऐलान कर चुके हैं कि ईद-उल अज्हा 31 जुलाई को मनाई जाएगी।

इस्लामी पंचांग के मुताबिक, ईद-उल अज्हा धु अल-हिजा के 10वें दिन मनाई जाती है।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment