पुलवामा जैसे हमले की तैयारी में अल-बद्र
कश्मीर में पाक आतंकी संगठन अल-बद्र पुलवामा की तर्ज पर बड़े आतंकी और फिदायीन हमले को अंजाम देने की फिराक में है।
![]() पुलवामा जैसे हमले की तैयारी में अल-बद्र |
पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई ने घाटी में आतंकी समूह अल-बद्र को सक्रिय कर दिया है। खुफिया विभाग ने सुरक्षा एजेंसी को दिए रिपोर्ट में कहा है कि अल-बद्र कश्मीर में पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देने की साजिश रच रहा है।
अल-बद्र आतंकियों के टाग्रेट पर जहां सुरक्षा बल है, वहीं नेता, सरकारी कर्मचारी और व्यापारी भी हैं। खुफिया सूत्रों ने कहा है कि अल-बद्र के मुर्तजा, सलीम, जावेद खान, हलीम असलम, गोगा रहमान उर्फ अली हुसैन, सकीब, जुल्फिकार जैसे हार्ड कोर आतंकी कमांडर घाटी में दाखिल हो चुके हैं। पाक सेना द्वारा प्रशिक्षित आतंकी संगठन अल-बद्र को घाटी में आतंकी हमले करने का टास्क दिया है। ख़्ाुफिया सूत्रों के अनुसार भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा जैश, लश्कर और हिजबुल जैसे आतंकियों और उनके कमांडर को मारने के बाद घाटी में आतंकी संगठनों की कमर टूट गई है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की मुस्तैदी के कारण आतंकी घुसपैठ भी नहीं कर पा रहे हैं। इस कारण पाक खुफिया एजेंसी बौखला गई है। आईएसआई ने घाटी में तैनात अल-बद्र आतंकी संगठन को सक्रिय कर दिया है।
खुफिया रिपोर्टों के अनुसार अल-बद्र का जमात-ए-इस्लामी जम्मू और कश्मीर संगठन के साथ घनिष्ठ संबध है। अल-बद्र ने पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक भर्ती अभियान शुरू किया था। खुफिया सूत्रों के अनुसार आईएसआई के इशारे पर आतंकी और फिदायीन हमले के लिए अल-बद्र को जैश, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का सक्रिय समर्थन है। अल-बद्र का मुख्यालय मानसेहरा में स्थित है।
| Tweet![]() |