इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा
कोरोना के मद्देनजर आखिरकार मंगलवार को श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इस बार यात्रा रद्द करने का निर्णय लिया है।
![]() इस साल नहीं होगी अमरनाथ यात्रा |
मंगलवार को श्राइन बोर्ड की 39वीं बैठक में कोरोना के हालात को लेकर तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुमरू जो कि श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, की अध्यक्षता में बोर्ड की 39वीं बैठक बुलाई गई थी। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, श्राइन बोर्ड के सीईओ विपुल पाठक तथा एडिशनल सीईओ अनूप कुमार सोनी समेत कई आला अधिकारियों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विचार-विमर्श किया।
बाद में बोर्ड ने निर्णय लिया कि यात्रा को लेकर सुप्रीम कोर्ट तथा राज्य उच्च न्यायालय में कोविड-19 से उपजे हालात के मद्देनजर बोर्ड की ओर से अदालत के ध्यानार्थ बिंदु उठाए गए थे, वे बेहद अहम थे। चूंकि कोरोना यात्रा मार्ग पर लगातार चुनौती बना हुआ है और इस यात्रा में शामिल होने वाले हजारों श्रद्धालुओं को जोखिम में नहीं डाला जा सकता इसलिए इस यात्रा को रद्द करना बेहद जरूरी हो गया है। पवित्र गुफा की सुबह-शाम होने वाली लाइव आरती जारी रहेगी। वहीं छड़ी मुबारक की पुरातन परंपरा को भी जारी रखा जाएगा।
| Tweet![]() |