NCERT ने 12वीं की पुस्तक में अनुच्छेद 370 हटाने का विषय जोड़ा

Last Updated 22 Jul 2020 05:56:19 AM IST

राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान पुस्तक के एक पाठ में संशोधन करते हुए इसमें से जम्मू कश्मीर में अलगाववादी राजनीति पर पैराग्राफ को हटा दिया है और पिछले वर्ष प्रदेश के विशेष दर्जे को खत्म करने का संक्षिप्त उल्लेख किया है।


NCERT ने 12वीं की पुस्तक में अनुच्छेद 370 हटाने का विषय जोड़ा

एनसीईआरटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिये पाठ्य पुस्तक में ‘ स्वतंत्रता के बाद भारत की राजनीति’ पाठ में संशोधन किया है। पाठ से ‘अलगाववाद और उसके आगे’ को हटा दिया गया है जबकि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के विषय को ‘क्षेत्रीय आकांक्षाओं’ विषय के तहम शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 5 अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दज्रे को समाप्त करते हुए प्रदेश को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

अलगाववाद से जुड़े जिस अंश को पाठ से हटाया गया है, उसमें यह कहा गया था कि अलगावादियों का एक धड़ा कश्मीर को भारत और पाकिस्तान से अलग राष्ट्र चाहता है। एक अन्य धड़ा कश्मीर को पाकिस्तान के साथ विलय कराना चाहता है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment