ऑक्सफोर्ड टीका : नतीजों ने बढ़ाई उम्मीद

Last Updated 22 Jul 2020 05:48:41 AM IST

भारत और दुनिया के कई वैज्ञानिकों ने कहा है कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा तैयार कोरोना वायरस के टीके ने उम्मीदें बढ़ा दी हैं, क्योंकि यह एंटीबॉडी भी तैयार करता है और प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने का भी काम करता है। हालांकि, उन्होंने आगाह भी किया कि लड़ाई अभी बहुत लंबी है।


ऑक्सफोर्ड टीका : नतीजों ने बढ़ाई उम्मीद

विषाणु विज्ञानी उपासना रे ने कहा कि यह ‘आदर्श’ स्थिति है कि टीके ने एंटीबॉडीज भी बनाई और प्रतिरक्षा तंत्र को भी मजबूत करने का काम किया। यह दोतरफा फायदा है।

कोलकाता के सीएसआईआर-भारतीय रसायन जीव विज्ञान संस्थान (सीएसआईआर-आईआईसीबी) में वरिष्ठ वैज्ञानिक रे ने कहा कि प्रभावी उपचार और लंबे समय तक सुरक्षा के लिए दोनों चीजों का होना जरूरी है।

नई दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतिरक्षा विज्ञान संस्थान के एक प्रतिरक्षा वैज्ञानिक सत्यजीत रथ ने इस नतीजे को दिलचस्प और उत्साहजनक बताते हुए कहा कि इससे प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूती मिली और शरीर में एंटीबॉडीज का भी स्तर बढ़ गया। रथ ने कहा, टीके से कोई प्रतिकूल प्रभाव नजर नहीं आया है।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment