गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा का दौर जारी

Last Updated 08 Jul 2020 02:23:10 AM IST

गुजरात में फिर से सक्रिय हुए मानसून के दौरान मंगलवार को लगातार तीसरे दिन भी सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में भारी से अति भारी वर्षा का दौर जारी है तथा इस दौरान आज देवभूमी द्वारका के खंभालिया तालुका में 299 मिमी यानी लगभग 11 ईंच बरसात हुई।


सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा (file photo)

आज सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक राज्य के कुल 251 में से 139 तालुका में वर्षा दर्ज की गयी। अन्य स्थानों में देवभूमी द्वारका के कल्यानपुर में 209 मिमी, कच्छ के मुंद्रा में 179 मिमी, जामनगर के जामजोधपुर में 172 मिमी, देवभूमी द्वारका के भानवड में 171 मिमी, कच्छ के मांडवी में 163 मिमी, कच्छ के नखाणा में 154 मिमी, जामनगर के लालपुर में 115, जूनागढ के मानावदर में 113 मिमी, पोरबंदर के कुतियाना में 110 और रानावाव में 108 मिमी वर्षा दर्ज की गयी। 31 तालुका में एक ईंच अथवा इससे अधिक वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने कल और परसो भी सौराष्ट्र के कुछ क्षेाों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
सौराष्ट्र की 11 नदियां उफान पर हैं और 10 से अधिक डैमों के दरवाजे खोल दिए गए हैं।
इससे पहले सुबह छह बजे तक पिछले 24 घंटे में जामनगर जिले के कालावाड में 392 मिमी, जामनगर शहर में 236, लालपुर में 221, ध्रोल में 208, जोडिया में 195, जामजोधपुर में 99, कच्छ के भचाउ में 169 मिमी, अंजार में 143, गांधीधाम में 118, नखाणा में 103, राजकोट जिले के पढारी में 230, लोधिका में 144, राजकोट शहर में 132, मोरबी के टंकारा में 100, देवभूमी द्वारका के खंभालिया में 235, भानवड में 106, गिर सोमनाथ के कोडीनार में 102, सुापाड में 100 मिमी, डांग जिले के वघई में 102 मिमी वर्षा तथा अन्य जिलों में बुंदाबांदी से मध्यम वर्षा दर्ज की गयी। कहीं कहीं आज भी उमस भरी गर्मी से लोग परेशान दिखे।

मानसूनी वर्षा का प्रतिशत राज्य में बढकर 25.60 हो गया है। एक ही दिन की वर्षा से देवभूमि द्वारका जिले में औसत का 105 प्रतिशत से अधिक दर्ज किया जा चुका है। जबकि पोरबंदर में यह आंकड़ा 79 प्रतिशत से अधिक है।
एहतियात के तौर पर खंभालिया तथा कुछ अन्य स्थानों पर एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गयी है।
इस बीच आज रात आठ बजे तक सूरत के ओलपाड, मांगरोल में भी क्रमश: 19 और 13 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है। ज्ञातव्य है कि राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। पिछले कुछ दिनों से सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सूरत और अहमदाबाद महानगर कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित हैं।

वार्ता
गांधीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment