सोनीपत के Expressway पर वायु सेना हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

Last Updated 26 Jun 2020 06:12:01 PM IST

वायुसेना के एक चीता हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को हिंडन एयर बेस से हलवारा के लिए उड़ान भरते समय तकनीकी खराबी के बाद ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर आपात लैंडिंग की।


भारतीय वायु सेना ने एक बयान में कहा, "हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई थी और पूर्वी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एहतियाती लैंडिंग की।"


इसने कहा कि पायलटों द्वारा शीघ्र उठाया गया कदम सही था।

फोर्स ने कहा, "किसी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है।" बयान में कहा गया कि तकनीकी गड़बड़ी को ठीक कर लिया गया और हेलीकॉप्टर हिंडन पर शीघ्र और सुरक्षित रूप से रिकवर कर लिया गया।
 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment