बौखलाया ड्रैगन लद्दाख और पूर्वोत्तर में आतंकी हमले करवाने की साजिश में जुटा
भारत की सैन्य ताकत और कूटनीति से मात खाया ड्रैगन अब भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है।
![]() बौखलाया ड्रैगन लद्दाख और पूर्वोत्तर में आतंकी हमले करवाने की साजिश में जुटा |
इसके लिए वह पूर्वोत्तर के उग्रवादियों तथा पाक परस्त आतंकवादियों के लगातार संपर्क में है। पिछले दिनों पीओके में पीएलए के अधिकारियों के साथ आईएसआई व पाक परस्त आतंकवादी संगठन के कार्यकर्ताओं के बीच गोपनीय बैठक हुई। उधर देश के पूर्वोत्तर में सक्रिय आतंकवादियों के साथ भी पीएलए ने संपर्क साधा है और उन्हें धन तथा बड़ी मात्रा में घातक हथियार मुहैया कराने की तैयारी में है। भारतीय सेना द्वारा गर्दन मरोड़ी गई चीनी सेना की और आँसू बहने लगे पाकिस्तान के।
ख़्ाुफिया एजेंसी के अनुसार ड्रैगन पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के द्वारा कश्मीर ही नहीं लद्दाख में भी आतंकी हमला कराने की साजिश रची है। ड्रैगन एलओसी पर बंकर बनाने और हथियार गोला बारूद आपूर्ति करने में पाकिस्तान को मदद कर रहा है। कहा जाए भारत के खिलाफ करो या मरो की स्थिति में वेंटिलेटर पर हुक हुक कर रहे पाकिस्तान को ड्रैगन संजीवनी बूटी देने का काम कर रहा है। ख़्ाुफिया सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री की हुंकार और सेना के प्रहार से पाकिस्तान की तरह हर मोर्चे पर मात खा रहा ड्रैगन बौखला गया है।
सूत्रों के अनुसार ड्रैगन एलओसी पर पाक आतंकी और सेना के लिए इन्फ्रॉस्ट्रक्चर बना रहा है और गोला बारूद व हथियार दे रहा है। ख़्ाुफिया सूत्रों के अनुसार ड्रैगन अब कश्मीर के साथ लद्दाख में आतंकी हमला करवाना चाहता है। इस बाबत 25 मई को पीओके में ड्रैगन के साथ पाक सेना और आतंकियों की मीटिंग हुई।
बैठक में ज़की-उर-रहमान, हमजा अदनान, मोसा भाई, सैयद सलाहुद्दीन, खालिद सैफुल्ला साहिब, ताहिर ऐजाज़ साहिब, हिजबुल के नायब नबीर था। उसने तय किया कि ड्रोन वैली कैडर को जल्द से जल्द मुहैया कराया जाएगा।
| Tweet![]() |