तेलंगाना के सीएम चंद्रशेखर राव बोले, नरसिम्हा राव भारतरत्न के हकदार
Last Updated 24 Jun 2020 09:26:13 AM IST
तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पूर्व प्रधानमंत्री पामुलपर्ति व्यंकट नरसिम्हा राव को दिया जाना चाहिए।
![]() |
उन्होंने कहा कि पीवी नरसिम्हा राव देश की तकदीर बदलने के लिए काम किया, वह भारतरत्न के हकादर हैं। राज्य के कैबिनेट और विधानसभा में इससे संबंधित पारित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह व्यक्तिगत तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर पीवी को भारतरत्न सम्मान देने का अनुरोध करेंगे।
चंद्रशेखर राव ने यह बात पीवी जन्मशती समारोह के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलाई गई बैठक में कही। इस समारोह के लिए राव ने 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
| Tweet![]() |