पुलवामा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़

Last Updated 18 Jun 2020 10:10:26 AM IST

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जो अभी जारी है।


(फाइल फोटो)

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने पामपोर के समीप मीग गांव में आज सुबह संयुक्त तलाश अभियान शुरू किया।

सुरक्षा बल के जवान जब गांव में बाहर निकलने के रास्तों का सील कर लक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छुपे आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी।

विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।

उन्होंने बताया कि आसपास के लगे इलाकों में कानून एवं व्यवस्था के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment