कमजोर नहीं रहा भारत : राजनाथ
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को चीन को दो टूक शब्दों में संदेश दिया कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा।
![]() रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (file photo) |
उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख को लेकर बने गतिरोध को दूर करने के लिए चीन से सैन्य और राजनयिक स्तर पर बातचीत चल रही है।
भाजपा की ओर से मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहला साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जनसंवाद वचरुअल रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि हम विपक्ष को अंधेरे में नहीं रखना चाहते। हमारी चीन से अनेक स्तर पर बातचीत चल रही है। बातचीत के नतीजों को जल्दी ही खुलासा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत को किसी भी देश की एक इंच जमीन का टुकड़ा नहीं चाहिए, लेकिन यदि कोई हमारी जमीन हड़पने की कोशिश करेगा तो वह समझ ले कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा।
उन्होंने कहा कुछ दिन इंतजार कीजिए, पीओके से ही मांग होगी कि हम भारत के साथ रहना चाहते हैं, पाकिस्तान के कब्जे में नहीं। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जिस दिन यह होगा, हमारी संसद का भी संकल्प पूरा हो जाएगा। सिंह ने कहा कि मौसम बदल चुका है और हमारे चैनल्स मुजफ्फराबाद-गिलगिट का तापमान बता रहे हैं। ये दर्जा बताने के कारण अब इस्लामाबाद में भी कुछ हरारत महसूस होने लगी है। इसलिए वे कुछ ज्यादा शरारत करने पर आमादा हैं। हाल के दिनों पाकिस्तान की ओर से कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन बढ़ गया है।
राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का जिक्र करते हुए कहा कि कई बार भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी लगता था कि ये सिर्फ घोषणा पत्र के वादे हैं, लेकिन जैसे ही हमें पूर्ण बहुमत मिला हमने इस धारा को खत्म कर दिया।
| Tweet![]() |