आधे के बजाय अब केवल 20 कर्मचारी आएं ऑफिस

Last Updated 09 Jun 2020 03:45:12 AM IST

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस हालात को देखते हुए केन्द्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


आधे के बजाय अब केवल 20 कर्मचारी आएं ऑफिस

दिशा-निर्देश में कहा गया है कि जो कर्मचारी व अधिकारी कंटेनमेंट जोन में रहते हैं वह दफ्तर न आएं। दफ्तरों में केवल 20 लोग ही एक बार में उपस्थित रहेंगे, बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे। जिन लोगों को हल्की सर्दी, खांसी व जुकाम है उन्हें भी घर पर ही रहने को कहा गया है।
कार्मिंक एवं प्रशिक्षण मंत्रालय ने कहा है कि अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है, कुछ की दुर्भाग्यपूर्ण मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए नए दिशा-निर्देश मानने अनिवार्य हैं। इससे पहले कार्मिंक मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों को पहले 33 प्रतिशत और फिर 50 प्रतिशत कर्मचारियों को ऑफिस आने को कहा था, लेकिन जिस तरह से देशभर में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, उसके बाद एक नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अब एक साथ केवल 20 कर्मचारी व अधिकारी ऑफिस में उपस्थित रहेंगे, बाकी कर्मचारी घर से काम करेंगे। अधिकारियों को इसी हिसाब से नया रोस्टर डय़ूटी बनाने को बोला गया।
आदेश में यह भी कहा गया है कि सहायक सचिव और उपसचिव और जो एक केबिन में दो लोग बैठते हैं, उन्हें वैकल्पिक दिनों में ऑफिस आना होगा। यानी एक अधिकारी एक दिन आएगा, दूसरा अधिकारी दूसरे दिन, दोनों एक दिन नहीं आएंगे।

आदेश में कहा गया है कि कर्मचारी व अधिकारियों को फेस मास्क के साथ फेयर फील्ड भी पहनना अनिवार्य होगा। जो नहीं पहनेगा, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। सभी को हर आधे घंटे में हाथ धोना होगा और जगह-जगह सेनिटाइजर की पुख्ता व्यवस्था करनी होगी। जितने भी लिफ्ट के बटन, ऑफिस के बिजली के बटन, कम्प्यूटर के की-बोर्ड, माउस आदि को हर घंटे बाद सेनिटाइज करना होगा। निर्देश दिया गया है कि वे कर्मचारियों को प्रत्यक्ष अपने कक्ष में बुलाने के बजाय इंटरकॉम या वीडियो कॉल से बात करें। ऑफिस में कर्मचारियों को एक-दूसरे से एक मीटर दूर बैठने को कहा गया है।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment