उद्धव ठाकरे और शरद पवार की मुलाकात, संजय राउत बोले- चिंता की बात नहीं, मजबूत है महाराष्ट्र सरकार

Last Updated 26 May 2020 12:41:23 PM IST

सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए शिवसेना के सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है, लेकिन महा विकास अघाड़ी (एमवीए) की स्थिरता को लेकर चिंता की बात नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से मजबूती में है।


शिवसेना के सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)

गठबंधन सहयोगी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष पवार ने सोमवार शाम को उन अटकलों के बीच 90 मिनट की एक निजी बैठक की जिनमें कहा गया कि कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीके को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के बीच मतभेद पैदा हो गए हैं। उसके बाद अब संजय राउत का यह बयान आया है।

राउत ने अप्रत्यक्ष रूप से संभावित राजनीतिक संकट की ओर इशारा करते हुए कहा, "विपक्ष को अभी भी कोरोना के लिए टीका और उद्धव ठाकरे की सरकार को गिराने के लिए खुराक खोजना बाकी है लेकिन प्रयास जारी हैं।"

हालांकि, उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि राज्य को अस्थिर करने का कोई भी प्रयास भारी पड़ सकता है।

राउत ने सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि "सरकार मजबूत है, और चिंता का कोई कारण नहीं है।"

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment