जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में पुलिस टीम पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद
Last Updated 13 Apr 2020 06:55:53 PM IST
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया, जिसमें एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया, जबकि एक अन्य जवान घायल हो गया।
![]() (फाइल फोटो) |
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को किश्तवाड़ जिले के दचान इलाके में आतंकवादियों ने एक स्थानीय पुलिस पार्टी पर हमला किया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है।
खबर यह भी है कि आतंकवादी पुलिस पार्टी के सर्विस हथियारों को लेकर चंपत हो गए।
| Tweet![]() |