नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में 3 नागरिकों की मौत
Last Updated 12 Apr 2020 08:14:23 PM IST
जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलाबारी की, जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई।
![]() नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी गोलाबारी |
कुपवाड़ा के एसएसपी श्रीराम अंबारकर ने आईएएनएस को बताया, "कुपवाड़ा में दो और हंदवाड़ा में एक नागरिक की मौत हो गई।"
सूत्रों ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी के समीप कुपवाड़ा जिले के नागरिक क्षेत्र में मोर्टार से गोलाबारी की, जिसमें एक महिला, एक बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पाकिस्तानी सेना ने यहां रविवार सुबह संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने भी इसका माकूल जवाब दिया।
रपटों में बताया गया है कि दोनों तरफ से गोलीबारी समाप्त हो गई है और जिले के अधिकारी इन क्षेत्रों के समीप रह रहे लोगों को वहां से निकाल रहे हैं।
| Tweet![]() |