एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष बोलीं, अब निर्भया की आत्मा को शांति मिलेगी
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की प्रमुख रेखा शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि निर्भया की आत्मा को आखिरकार अब शांति मिलेगी, क्योंकि उसे अब न्याय मिल गया है।
![]() एनसीडब्ल्यू की प्रमुख रेखा शर्मा (फाइल फोटो) |
उन्होंने कहा कि इस मामले से कानूनी व्यवस्था की खामियों का पता चला है। निर्भया के दोषियों को शुक्रवार तड़के तिहाड़ जेल में दी गई फांसी के बाद शर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट के जरिए अपनी बातें रखी।
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि निर्भया की आत्मा को आखिरकार शांति मिलेगी, क्योंकि उसे न्याय मिला है। उसके माता-पिता ने लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अपनी बेटी के लिए निर्विवाद रूप से न्याय की यह लड़ाई जीती। चार लोगों को आखिरकार दोषी ठहराया गया और एक युवा मेडिकल छात्रा पर हुए बर्बर अपराध के लिए फांसी दी गई।"
this case also showed us the loopholes of legal system , which the four convicts took advantage of. Today as we know that finally the convicts got hanged, I hope this will play as deterrent for others, and no such case in future should take this long to deliver justice.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) March 20, 2020
Hopefully #Nirbhaya finally will rest at peace as she got justice.her parent's . finally won Undeterred fight for justice for their daughter after long legal battle.The four men are finally convicted and hanged this morning of the savage crime caused upon a young medical student.
— Rekha Sharma (@sharmarekha) March 20, 2020
शर्मा ने कहा कि इस मामले में कानूनी व्यवस्था की खामियां भी उजागर हुई हैं।
उन्होंने कहा, "इस मामले ने हमें कानूनी प्रणाली की खामियों को भी दिखाया, जिसका चार दोषियों ने फायदा उठाया। आज जैसा कि हम जानते हैं कि आखिरकार दोषियों को फांसी मिल गई है तो मुझे उम्मीद है कि यह दूसरों के लिए एक सबक होगा और भविष्य में ऐसे किसी मामले में न्याय मिलने में देरी नहीं होगी।"
उन्होंने कहा कि इन वर्षों में निर्भया की मां आशा देवी ने अपनी बेटी को न्याय दिलाने की लड़ाई में कभी उम्मीद नहीं खोई।
शर्मा ने कहा, "आखिरकार निर्भया को न्याय मिला। यह उसके माता-पिता और हम सभी के लिए लंबे समय तक एक दर्दनाक इंतजार रहा। न्याय प्रणाली पर हमारे मन में जो संदेह था, वह दूर हो गया।"
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि निर्भया मामले के चारों दोषियों को फांसी पूरे देश की जीत है।
स्वाति ने ट्वीट किया ‘‘यह पूरे देश की जीत है। अब हमें एक मजबूत व्यवस्था बनानी होगी।’’ उन्होंने ट्वीट किया ‘‘सत्यमेव जयते।’’ स्वाति ने कहा कि सात साल के इंतजार के बाद न्याय की जीत हो गई। उन्होने कहा कि इस मामले में न्याय के लिए लोग सड़कों पर आ गए थे।
7 साल के लंबे इंतेज़ार के बाद आज न्याय की जीत हुई। निर्भया की माँ ने न्याय के लिए दर दर की ठोकर खाई। सारा देश सड़कों पर उतरा, अनशन किया, लाठी खाई।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) March 20, 2020
ये सारे देश की जीत है। अब हमें देश में एक कठोर सिस्टम बनाना है। विश्वास है बदलाव आएगा, ज़रूर आएगा। सत्यमेव जयते ! #NirbhayaCase
निर्भया के साथ 16 दिसंबर 2012 की रात राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर एक चलती बस में निर्मम तरीके से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था, जिससे बाद उसकी मौत हो गई थी।
पिछले सात साल से भी अधिक समय तक चले इस चर्चित मामले में आखिरकार शुक्रवार तड़के साढ़े पांच बजे तिहाड़ जेल में निर्भया के चार दोषियों को फांसी दे दी गई।
| Tweet![]() |