निर्भया के चारों दोषियों को आज फांसी!

Last Updated 20 Mar 2020 03:55:00 AM IST

निर्भया मामले के चारों दोषियों की फांसी पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका निचली अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार सुबह चारों दोषियों को फांसी तय हो गई है।


निर्भया के चारों दोषियों को आज फांसी!

उनके सभी कानूनी विकल्प समाप्त हो गए हैं। चारों दोषी पवन, विनय, अक्षय व मुकेश को फांसी दिए जाने के लिए 20 मार्च सुबह 5.30 का समय तय है।  दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ने पवन की सुधारात्मक याचिका एवं मुकेश का वारदात के दिन दिल्ली में नहीं रहने की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। राष्ट्रपति भी चारों की दया याचिका खारिज कर चुके हैं।
नए घटनाक्रम में दिल्ली हाईकोर्ट में दोषियों ने फांसी की सजा रोकने पर याचिका लगाई, जिसे देर रात खारिज कर दिया गया। पटियाला हाउस कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धम्रेन्द्र राणा ने दोषियों की फांसी पर रोक लगाने वाली अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी कि दोषियों ने सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल कर लिया है और उनकी अर्जी में अब कुछ नया नहीं है। उसे खारिज किया जाता है। 

अदालत ने 5 मार्च को चारों दोषियों के खिलाफ चौथा डेथ वारंट जारी किया था। उससे पहले अदालत ने 17 फरवरी को चारों दोषी विनय कुमार शर्मा, पवन कुमार गुप्ता, मुकेश सिंह व अक्षय कुमार को फांसी देने के लिए तीसरा डेथ वारंट जारी किया था और फांसी 3 मार्च को देने का निर्देश दिया था। अदालत ने 17 जनवरी को भी फांसी की तारीख 1 फरवरी मुकर्रर की थी। उससे भी पहले 7 जनवरी को अदालत ने सभी दोषियों को 22 जनवरी को फांसी की सजा देने को कहा था। निचली अदालत ने 13 सितंबर 2013 को चार दोषी अक्षय, विनय, मुकेश व पवन को मौत की सजा सुनाई थी। एक अभियुक्त राम सिंह ने तिहाड़ में आत्महत्या कर ली थी। हाईकोर्ट ने सभी दोषियों की अपील खारिज करते हुए 13 मार्च 2014 को इनकी मौत की सजा को बरकरार रखा था। अभियुक्तों ने फिर सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की थी। सुप्रीम कोर्ट ने 5 मई, 2017 को अभियुक्तों की अपील  व 9 जुलाई, 2018 को पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी।
उल्लेखनीय है कि दोषियों ने 16 दिसंबर, 2012 को चलती बस में निर्भया का बलात्कार किया था। बाद में निर्भया की मौत हो गई थी। इसे जुर्म में सभी को फांसी की सजा सुनाई गई थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट तक बरकरार रखा गया था।

सहारा न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment