केरल में कोरोना वायरस के पांच और मामले सामने आए
केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली की यात्रा करके लौटे हैं। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने रविवार को यह जानकारी दी।
![]() स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा (फाइल फोटो) |
केरल से घातक कोरोनावायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले, यहां कोरोनावायरस से संबंधित तीन मामलों की पुष्टि हुई थी, जिसमें मरीजों के उपचार और उनके पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
ये मामले सामने आने के बाद राज्य में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।
राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने कहा कि लगभग एक सप्ताह पहले इटली से लौटे दंपत्ति और उनका बेटा हवाई अड्डे पर स्वास्थ्य जांच से बच निकले थे। सभी पांचों लोग पथनामथिट्टा जिले के रन्नी के निवासी हैं।
मंत्री ने कहा, ‘‘फिलहाल उनकी हालत स्थिर है, लेकिन अतिरिक्त देखभाल की जरूरत है।‘‘
इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित चीन के वुहान से मेडिकल की पढाई कर रहे उन तीनों छात्रों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
मंत्री ने कहा कि 50 वर्षीय दंपत्ति ने अपने 24 वर्षीय बेटे के साथ 29 फरवरी को इटली से भारत के लिये उड़ान भरी थी जबकि दो अन्य लोग उनके संबंधी हैं।
वेनिस से लौटे तीन लोगों ने अधिकारियों को सूचित नहीं किया था कि वे इटली की यात्रा करके आए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐहतियाती तौर पर, परिवार के 90 वर्षीय दो सदस्यों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि जब उनके ये दोनों संबंधी वायरस के लक्षणों के साथ अस्पताल गए तो स्वास्थ्य अधिकारियों को इटली से लौटने वाले लोगों के बारे में पता चला।
मंत्री ने कहा कि वे हवाई अड्डे पर जांच से बच निकले थे और शुरुआत में अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाहते थे।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करने से इनकार कर दिया तो उन्हें जबरदस्ती पथनामथिट्टा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें पृथक एवं निगरानी में रखा गया है।
मंत्री ने बताया कि उन्हें छह मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया और शनिवार रात उनके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
| Tweet![]() |