म्यामांर के राष्ट्रपति के साथ मोदी ने की वार्ता, भारत के साथ 10 समझौते हुए

Last Updated 27 Feb 2020 08:25:04 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यामांर के राष्ट्रपति यू विन मित के साथ व्यापक बातचीत की और दोनों देशों ने म्यामांर के सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए गुरूवार को 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किये।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और म्यामांर के राष्ट्रपति यू विन मित

बुधवार को भारत पहुंचे म्यामांर के राष्ट्रपति यू विन मित का राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया। उनका और म्यामांर की प्रथम महिला नारगिक दाओ चो चो का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने स्वागत किया।     

बाद में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति विन मित ने हैदराबाद हाउस में वार्ता की तथा दोनों देशों के बीच 10 करार किये गये। अधिकतर समझौतों में म्यामांर में खासकर संघर्ष प्रभावित रखाइन प्रांत में भारत की सहायता के तहत चल रही विकास परियोजनाओं पर ध्यान दिया गया है।     

समझौतों में ‘मानव तस्करी की रोकथाम के लिए सहयोग: तस्करी पीड़ितों को बचाने, खोजने, वापसी और पुन: मुख्यधारा में शामिल करने’ पर एक एमओयू भी शामिल है।

    

म्यामांर के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी ने राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment