ट्रंप के भारत दौरे के मद्देनजर नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी

Last Updated 19 Feb 2020 04:35:10 AM IST

सेना ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा से लगे क्षेाों में सुरक्षा बढ़ा दी है।


ट्रंप के भारत दौरे के मद्देनजर नियंत्रण रेखा से लगे क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ी

श्री ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत के दो-दिवसीय दौरे पर आएंगे।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पाकिस्तान की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सेना ने पूरी तैयारी कर ली है। सीमा पर जवानों की गश्ती बढ़ाने के अलावा स्थिति की निगरानी के लिए उच्च-तकनीक वाले आधुनिक उपकरण भी लगाये गये हैं।

उन्होंने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं और उनकी या से पहले सेना ने जम्मू क्षेा में सीमा पर दुश्मन की नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये हैं। 
अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय सेना सीमा पर किसी भी तरह की कार्रवाई करने में सक्षम है और प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।’’ उन्होंने दावा किया कि वर्तमान में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई है और सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

वार्ता
जम्मू


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment