...जब PM मोदी ने मुरलीधरन से पूछा, आपने गर्म कपड़े क्यों नहीं पहने?

Last Updated 04 Feb 2020 12:37:36 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने सहयोगियों की सेहत को लेकर भी कितने फिक्रमंद रहते हैं, इसकी बानगी मंगलवार को देखने को मिली।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

संसद भवन की लाइब्रेरी बिल्डिंग स्थित बालयोगी ऑडिटोरियम में मंगलवार सुबह 9.30 बजे से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय बोर्ड की मीटिंग थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही पहुंचे तो उनकी नजर साथ चल रहे विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन पर पड़ गई, जो ठंड में भी सिर्फ कुर्ते में नजर आ रहे थे।

विदेश राज्य मंत्री को बगैर स्वेटर और जैकेट पहने देख प्रधानमंत्री ने टोक दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे गर्म कपड़े न पहनने को लेकर सवाल किया तो मुरलीधरन ने बताया कि उन्होंने बाहर भले नहीं कुछ पहना है मगर अंदर गरम कपड़े पहन रखे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी और विदेश राज्य मंत्री के बीच इस संवाद को लेकर साथ मौजूद पार्टी के अन्य नेता मुस्कुराने लगे।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment