ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी: भारत ने पाकिस्तान से की कड़ी कार्रवाई की मांग

Last Updated 04 Jan 2020 09:37:13 AM IST

भारत ने पाकिस्तान स्थित सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारे को निशाना बनाये जाने की कड़ी निंदा करते हुए पड़ोसी देश से वहां अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की।


विदेश मंत्रालय की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है कि गुरुनानक देव की जन्मस्थली ननकाना साहिब स्थित गुरुद्वारे पर तोड़फोड़ किये जाने की घटना को लेकर भारत सरकार चिंतित है। असामाजिक तत्वों ने वहां के अल्पसंख्यक सिख समुदाय के लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ और हिंसक वारदातों को अंजाम दिया है और पाकिस्तान सरकार को इस समुदाय की सुरक्षा और बेहतरी सुनिश्चित करनी चाहिए।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘उन बदमाशों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जो इस पवित्र गुरद्वारे में बेअदबी में शामिल हैं और जिन्होंने अल्पसंख्यक सिखों पर हमला किया है।’’

भारत सरकार ने ननकाना साहिब गुरुद्वारा और आसपास के इलाके की पवित्रता संरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय किये जाने की पाकिस्तान सरकार से अपील की है। 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पिछले साल अगस्त में पवित्र ननकाना साहिब शहर से एक सिख लड़की जगजीत कौर को अगवा कर लिया गया था और उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया था। उसके बाद एक बार फिर वहां असामाजिक तत्वों ने गुरुद्वारा को निशाना बनाकर निंदनीय कार्य किया है।

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और विपक्षी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने भी ननकाना गुरद्वारा साहिब में भीड़ के हमले की खबरों पर चिंता प्रकट की।    

सिंह ने ट्वीट कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि गुरुद्वारे में फंसे श्रद्धालुओं को भीड़ से बचाया जाए।

शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे को अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सम्मुख उठाने की अपील की।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment