मोदी बोले, नवोन्मेष, ‘पेटेंट, निर्माण और समृद्धि’ की दिशा में आगे बढ़ें युवा वैज्ञानिक

Last Updated 03 Jan 2020 12:25:06 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवा वैज्ञानिकों से ‘नवोन्मेष, पेटेंट, निर्माण और समृद्धि’ की दिशा में आगे बढ़ने की शुक्रवार को अपील करते हुए कहा कि ये चार कदम देश को तेजी से विकास की तरफ ले जाएंगे।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री ने भारतीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवोन्मेष के परिदृश्य को बदले जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया।     

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के विकास की गाथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उसकी सफलता पर निर्भर करती है। भारतीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवोन्मेष के परिदृश्य को बदले जाने की आवश्यकता है।’’     

उन्होंने भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 107वें सत्र के उद्घाटन के मौके पर कहा, ‘‘इस देश में युवा वैज्ञानिकों के लिए मेरा सिद्धांत है-नवोन्मेष, पेटेंट, निर्माण और समृद्धि। ये चार कदम हमारे देश को तेजी से विकास की तरफ ले जाएंगे।’’     

उन्होंने कहा कि लोगों के लिए और लोगों द्वारा नवोन्मेष नए भारत की दिशा है।     

मोदी ने कहा, ‘‘यदि हम नवोन्मेष करेंगे तो हम पेटेंट कराएंगे और इससे हमारा निर्माण कार्य आसान होगा और जब हम इन उत्पादों को लोगों को पास लेकर जाएंगे तो, मुझे भरोसा है कि इससे वे समृद्ध होंगे।’’     

प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जताई कि वैश्विक नवोन्मेष सूचकांक में भारत की रैंकिक सुधकर 52 हो गई है।     

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कार्यक्रमों ने पिछले पांच साल में पूर्ववर्ती 50 साल की तुलना में तकनीक आधारित कारोबार को अधिक बढ़ावा दिया है। मैं इस उपलब्धि के लिए अपने वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं।’’

भाषा
बेंगलुरु


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment