जामिया हिंसा की जांच की जाएगी, लोग अफवाहों पर ध्यान न दें : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसकी अपराध शाखा जामिया हिंसा की जांच करेगी और लोगों को सोशल मीडिया की अफवाहों पर कोई ध्यान नहीं देना चाहिए। दिल्ली पुलिस
![]() दिल्ली पुलिस ने कहा-अफवाहों पर ना दें ध्यान |
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एम एस रंधावा ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के उकसावे के बावजूद अधिकतम संयम दिखाया और न्यूनतम शक्ति का इस्तेमाल किया। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘जामिया हिंसा के दौरान गोलियां नहीं चलायी गयीं, कोई हताहत नहीं हुआ। अपराध शाखा जामिया हिंसा की जांच करेगी। गहन जांच की जाएगी और जवाबदेही तय की जाएगी।’’
Delhi Police PRO, MS Randhawa: Yesterday around 2 pm protest happened, locals also participated, our staff showed maximum restraint despite provocations. Around 4:30 pm some protesters went towards Mata Mandir marg and set a bus on fire. pic.twitter.com/Pc66BtbB2w
— ANI (@ANI) December 16, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘हिंसा के दौरान डीटीसी की चार बसों, 100 निजी वाहनों और 10 पुलिस बाइकों को नुकसान पहुंचाया गया। एक पुलिसकर्मी आईसीयू में है।’’
रंधावा ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सोशल मीडिया पर नजर रख रहे हैं। मैं विद्यार्थियों एवं आम लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करता हूं।’’
| Tweet![]() |