CAA के विरोध-प्रदर्शन के उत्तर-पूर्व से आने वाली ट्रेन रद्द
पश्चिम बंगाल में नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के विरोध के कारण उत्तर-पूर्व से पूर्वी और दक्षिण की ओर जाने वाली ट्रेनें दूसरे दिन भी रद्द रहीं।
![]() |
उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि बराक घाटी के अलावा असम में कम दूरी की पेसेंजर ट्रेनें सीएए के विरोध में हिंसा के कारण रद्द करनी पड़ीं।
पश्चिम बंगाल में सीएए के खिलाफ हिंसा के कारण भालुका रोड स्टेशन को आग के हवाले कर दिया गया था जिसके कारण उत्तर-पूर्व फ्रंटियर रेलवे से उत्तर-पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें कल से रद्द हैं। लोकल पेसेंजर ट्रेनें हालांकि अभी भी रद्द हैं और हर दिन हालात की समीक्षा की जा रही है।
स्टेशन में लगी आग से नुकसान का आकलन किया जा रहा है और ट्रेन सेवा फिर से बहाल होने में कुछ समय लग सकता है। प्रवक्ता ने कहा कि असम से आने और जाने वाली लंबी दूरी की पेसेंजर ट्रेनों की सेवा बहाल हो गयी है।
गौरतलब है कि असम और पश्चिम बंगाल में सीएए का जोरदार विरोध हो रहा है, जिसके कारण यहां हिंसा भड़क गयी है।
| Tweet![]() |