मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने मोदी से मुलाकात की

Last Updated 06 Dec 2019 05:31:17 PM IST

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां मुलाकात की। जगन्नाथ, चुनावों में फिर से जीत हासिल करने के कुछ दिनों बाद भारत में अपनी निजी यात्रा पर आए हैं।


मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की

मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपनी पत्नी कोबिता रामदानी के साथ हिमाचल प्रदेश में प्राचीन माता बंगलामुखी मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रविंद जगनाथ ने बीते महीने चुनावों में फिर से जीत हासिल की है।

जगन्नाथ सात नवंबर को फिर से निर्वाचित हुए हैं। उनके सेंटर-राइट अलायंस मोरिसियन गठबंधन ने 70 सदस्यीय संसद में 42 सीटों के साथ बहुमत हासिल किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बीते महीने जगन्नाथ को उनकी चुनावी जीत के लिए बधाई दी थी।

मोदी ने ट्वीट किया, "पी.के.जगन्नाथ आपकी चुनावी जीत पर बधाई। हमने भारत और मॉरीशस के बीच भाईचारा और विकास साझेदारी को मजबूत करने के लिए साथ मिलकर काम किया है। मैं आप से जल्द ही बातचीत करने और हमारी मुलाकात को लेकर उत्सुक हूं।"

भारत मॉरीशस का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और 2007 से हिंद महासागर के द्वीपीय राष्ट्र के लिए माल और सेवाओं का सबसे बड़ा निर्यातक है।
 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment