उद्धव के शपथ ग्रहण में भाई राज ठाकरे को निमंत्रण

Last Updated 28 Nov 2019 06:29:40 PM IST

सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए, उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को ऐतिहासिक शिवाजी पार्क में होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह में चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे को आमंत्रित किया है।


उद्धव के शपथ ग्रहण में भाई राज ठाकरे को निमंत्रण

नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा, "हां..हमें बताया गया है कि मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे को शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण दिया गया है..यह पूरे परिवार के लिए ऐतिहासिक क्षण है और सभी को उनपर (उद्धव पर) गर्व है।"

उद्धव ठाकरे ने दिन में उन्हें निजी तौर पर आमंत्रित करने के लिए फोन किया था और राज ठाकरे ने उन्हें परिवार से पहला मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी।

पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि राज ठाकरे की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की योजना है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि वह अकेले शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे या परिवार के साथ जाएंगे।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment