शिवसेना ने शरद पवार को बताया ‘मार्गदर्शक’
शिवसेना ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार को राज्य में बनने वाली सरकार का ‘मार्गदर्शक’ बताया है।
![]() उद्धव ठाकरे, शरद पवार (फाइल फोटो) |
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा गया है कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को आगे बढ़ाने में पवार ने अथक प्रयास किये हैं। उनका लंबा अनुभव और ‘मार्गदर्शन’ हम सभी के साथ है, इसलिए सरकार किसी को धोखे में रखकर कोई काम नहीं करेगी।
मराठी दैनिक में कहा गया, ‘‘15 अगस्त 1947 को देश को आजादी मिलने पर जैसा खुशी का माहौल था, महाराष्ट्र में भी उसी तरह की खुशी का माहौल बना हुआ है।’’
शिवसेना ने भाजपा का नाम लिए बिना कहा कि राज्य का सरकारी तंत्र किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेगा।
उन्होंने कहा कि शिवसेना नेतृत्व केन्द्र के किसी भी दवाब के सामने नहीं झुकेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि तीन पहियों पर चलने वाली सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, लेकिन यह उनका भ्रम है।
उन्होंने कहा कि राज्य के विकास को लेकर तीनों पार्टियों में किसी बात पर कोई भ्रांति नहीं है।
| Tweet![]() |