करतारपुर पर पाक के वीडियो में भिंडरावाले दिखा
साल 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले और उसके सैन्य सलाहकार शाहबेग सिंह समेत तीन सिख अलगाववादी नेता पाकिस्तान सरकार द्वारा करतारपुर गलियारे पर जारी किए एक आधिकारिक वीडियो में नजर आए, जिससे विवाद उत्पन्न हो गया है।
![]() करतारपुर के वीडियो में भिंडरावाले की तस्वीर। |
इस बीच, चंडीगढ़ में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा, वीडियो गलियारे को खोलने में पाकिस्तान के ‘गुप्त एजेंडे’ को दिखाता है।
यह वीडियो बहु-प्रतीक्षित गलियारे के उद्घाटन समारोह से महज कुछ दिनों पहले सोमवार को जारी किया गया। गलियारा पंजाब में डेरा बाबा नानक गुरुद्वारे को पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय सीमा से महज चार किलोमीटर दूर करतारपुर में दरबार साहिब से जोड़ेगा।
वीडियो में प्रतिबंधित खालिस्तानी समर्थक समूह ‘सिख फॉर जस्टिस’ का एक पोस्टर भी देखा गया जो अपने अलगाववादी एजेंडा के तौर पर सिख जनमत संग्रह 2020 की मांग कर रहा है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए अमरिंदर ने कहा, यह सब वही है जो मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि पाकिस्तान का यहां गुप्त एजेंडा है।
भिंडरावाले सिख धार्मिक संगठन दमदमी टकसाल का प्रमुख था। उसे 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार में सुरक्षाबलों ने मार गिराया था। वह खालिस्तान आंदोलन का कथित चेहरा था जिसमें हजारों लोग मारे गए।
| Tweet![]() |