मोदी और शाह से मिले मनोहर लाल

Last Updated 30 Oct 2019 06:11:43 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से अलग-अलग मुलाकात की।


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हरियाणा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के पथ पर निरंतर आगे बढ रहा है। उन्होंने ट्विट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की तथा उनका आभार व्यक्त किया।  वह सभी के प्रेरणास्रोत हैं जिनके मार्गदर्शन में हरियाणा ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के पथ पर निरंतर अग्रसर है।’’

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। बाद में उन्होंने ट्विट किया, ‘‘नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की तथा उनका धन्यवाद किया। हरियाणा के प्रत्येक नागरिक ने हमारे ऊपर जो विश्वास प्रकट किया है उस पर खरा उतरने का हम पूरा प्रयास करेंगे।’’

उन्होंने मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी।



श्री मनोहर लाल ने गत 27 अक्टूबर को लगातार दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री की शपथ ली थी। उनके साथ जननायक जनता पार्टी के नेता दुष्यंत चौटाला ने उप मुख्यमंत्री की शपथ ली।

वार्ता
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment