आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल

Last Updated 27 Oct 2019 06:31:10 AM IST

जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में शनिवार की शाम आतंकवादियों के हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पांच जवान घायल हो गये।


आतंकवादी हमले में CRPF के 5 जवान घायल (file photo)

केंद्र सरकार की ओर से पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने से संबंधित अनुच्छेद 370 एवं 35 ए को समाप्त करने के बाद आतंकवादियों का श्रीनगर में यह पहला हमला है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर स्थित जिला पुलिस लाइन से करीब आधा किलोमीटर दूर काकसराय में शनिवार शाम को आतंकवादियों ने गश्ती का रहे सुरक्षा बलों पर अचानक गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना में सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गये। सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों पर गोलियां चलायी। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी था। हमलावर आतंकवादियों को भागने से रोकने और इलाके की घेराबंदी के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।

वार्ता
श्रीनगर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment